तुम अकेले ही नहीं हो -
चॉंद तारे भी सहित
पाँव के नीचे जो धरती है
वो राह दिखलाये
मोह माया त्याग दे
कहीं ये न तुझे भरमाये
दंश भूखे पेट की
तुझको समझना है अभी
बेघरों का आशियाना
तुझको बनना है अभी
शून्य में ही भ्रमण करना
नहीं है नियति तेरा
काल-कवलित सूव्यवस्था-
जीवंत करना है अभी
दिशाहीन तुम यूँ न भटको
करो चुनौती स्वीकार
हिम्मत करो ऐ राहगीर
लहरों से डरना है बेकार
मोतियों को सीपियों से
ढूंढ लाना है कठिन
पर ये मोतियाँ क्या मिलता -
है नहीं बाज़ार मे
प्रबल झञ्झावात का भी
सामना करते है खग
नीड़ पुनः निर्माण हेतु
ढूँढ ही लेते तृण-पत्र
हिला दे सागर की गहराई
वो हिम्मत तुम मे है
हुंकार गूँजे दस दिशाओं में
वो गर्जन तुम में है
बेसहारों का सहारा
बन ही जाओ रे पथिक
लक्ष्य को पाना सरल गर
ठान लो मन मे तनिक
कर्म करना है निरंतर
फल की चिंता है कहाँ
अनचाहा या मनचाहा
परिणाम डरना है कहाँ
बंधन अनैतिकता का तोड़
चिंतन-मनन से नाता जोड़
अतीत के विष को वमन कर
नया अध्याय तू पढ़
|
---|
फ़ॉलोअर
जून 27, 2014
नया अध्याय तू पढ़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
हमने रखे हैं नक्शे पा आसमां के ज़मीं पर अब ज़मीं को आसमां बनने में देर न लगेगी टांग आयी हूँ सारे ग़म दरो दीवार के खूंटी पर अब वफ़ाओं...
-
तूने दिखाया था जहां ए हुस्न मगर मेरे जहाँ ए हक़ीक़त में हुस्न ये बिखर गया चलना पड़ा मुझे इस कदर यहाँ वहाँ गिनने वालों से पाँव का छाला न गिना गय...
-
कदम से कदम मिलाकर देख लिया आसान नहीं है तेरे साथ चलना तुझे अपनी तलाश है मुझे अपनी मुश्किल है दो मुख़्तलिफ़ का साथ रहना यूँ तो तू दरिया और ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें