झरनों सा गीत गाता ये मन
सरिता की कलकल मधुगान
सृष्टि है.... अनादि-अनंत
भावनाओं से भरा है ये प्राण
वरदान है कण-कण में छुपा
दुःख-वेदना से जग है भरा
पर स्वर्ण जीवन से भरा है
नदी-सागर और ये धरा
गूंजता स्वर नील-नभ में
मोरनी … नाचे वन में
गा रहा है गीत ये मन
देख प्रकृति की ये छटा
सोंधी महक में है एक नशा
चन्द्रमा का प्रेम है निशा
स्वप्नमय है ये वसुंधरा
दिन उजला रात है घना
देख श्याम घन गगन में
ह्रदय-स्पंदन.... बढे रे
नृत्य करे मन मत्त क्षण में
सुप्त नाड़ी भी जगे रे
कल-कल सरित गुंजायमान
नद नदी सागर प्रवाहमान
पुष्प सज्जित है उपवन
और धरित्री चलायमान
|
---|
फ़ॉलोअर
जून 13, 2014
बिंब
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
हमने रखे हैं नक्शे पा आसमां के ज़मीं पर अब ज़मीं को आसमां बनने में देर न लगेगी टांग आयी हूँ सारे ग़म दरो दीवार के खूंटी पर अब वफ़ाओं...
-
तूने दिखाया था जहां ए हुस्न मगर मेरे जहाँ ए हक़ीक़त में हुस्न ये बिखर गया चलना पड़ा मुझे इस कदर यहाँ वहाँ गिनने वालों से पाँव का छाला न गिना गय...
-
कदम से कदम मिलाकर देख लिया आसान नहीं है तेरे साथ चलना तुझे अपनी तलाश है मुझे अपनी मुश्किल है दो मुख़्तलिफ़ का साथ रहना यूँ तो तू दरिया और ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें