झरनों सा गीत गाता ये मन
सरिता की कलकल मधुगान
सृष्टि है.... अनादि-अनंत
भावनाओं से भरा है ये प्राण
वरदान है कण-कण में छुपा
दुःख-वेदना से जग है भरा
पर स्वर्ण जीवन से भरा है
नदी-सागर और ये धरा
गूंजता स्वर नील-नभ में
मोरनी … नाचे वन में
गा रहा है गीत ये मन
देख प्रकृति की ये छटा
सोंधी महक में है एक नशा
चन्द्रमा का प्रेम है निशा
स्वप्नमय है ये वसुंधरा
दिन उजला रात है घना
देख श्याम घन गगन में
ह्रदय-स्पंदन.... बढे रे
नृत्य करे मन मत्त क्षण में
सुप्त नाड़ी भी जगे रे
कल-कल सरित गुंजायमान
नद नदी सागर प्रवाहमान
पुष्प सज्जित है उपवन
और धरित्री चलायमान
|
---|
फ़ॉलोअर
जून 13, 2014
बिंब
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मै नदी हूँ ............. पहाड़ो से निकली नदों से मिलती कठिन धरातल पर उफनती उछलती प्रवाह तरंगिनी हूँ ...
-
मेरे घर के आगे है पथरीली ज़मीन हो सके तो आओ इन पत्थरों पर चलकर पूनम की चाँद ने रोशनी की दूकान खोली है खरीद लो रोशनी ज़िंदगी रोशन कर ल...
-
मेरी ख़ामोशी का ये अर्थ नही की तुम सताओगी तुम्हारी जुस्तजू या फिर तुम ही तुम याद आओगी वो तो मै था की जब तुम थी खडी मेरे ही आंग...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें