देख रही थी एकटक सितारों को
आसमान पिघलने लगा ,
चाँद की चांदनी पड़ी मद्धिम -
बादल छाने लगा ।।
दूर गगन में तारों की महफ़िल
एकाएक सजने लगी
बादल का ओट लेकर फिर से
रौशनी मचलने लगी ।।
देख मचलना तारों का
इक आस सी जगी
सुना है टूटता तारा
करता है मुराद पूरी ।।
थाह नहीं मेरे जज्बातों का
बादल से शिकायत कर बैठी
छंट गए बादल खुला आसमान
रौशनी फिर चढ़ बैठी ।।
बहुत बढ़िया प्रस्तुती, सुंदर रचना,,,,,
उत्तर देंहटाएंRECENT POST काव्यान्जलि ...: आदर्शवादी नेता,
देख रही थी एकटक सितारों को
उत्तर देंहटाएंआसमान पिघलने लगा ,
चाँद की चांदनी पड़ी मद्धिम -
बादल छाने लगा ।।
behtreen abhivaykti....
ये किसके आने का इंतज़ार हैं
उत्तर देंहटाएंथाह नहीं मेरे जज्बातों का
उत्तर देंहटाएंबादल से शिकायत कर बैठी
छंट गए बादल खुला आसमान
रौशनी फिर चढ़ बैठी ।।
...बहुत ख़ूबसूरत और भावमय प्रस्तुति...
nice .thanks
उत्तर देंहटाएंTIME HAS COME ..GIVE YOUR BEST WISHES TO OUR HOCKEY TEAM -BEST OF LUCK ..JAY HO !