फ़ॉलोअर

नवंबर 14, 2011

वक़्त गुज़रा हुआ


तू है वक़्त गुज़रा हुआ 
मुरझाया फूल किताबों में रखा 
तुझे न याद करूँ एक पल से ज्यादा 
कि दिल में तू नहीं अब कोई और है 


तुम से खिला करती थी जो बगिया 
इंतज़ार में पल गिनता था ये छलिया 
अब उन लम्हों में खुशबू बिखेरा जिसने 
वो अब तुम नहीं कोई और है 


ख़्वाबों में, नींदों में, ख्यालों में नहीं तुम 
राह पर, मोड़ पर , धडकन में नहीं तुम 
अब रात गुज़रती है जिनके अरमान लिए 
वो अरमान नहीं तुम ..कोई और है 


वो जो है मेरी आज की ख्वाहिश 
उसका सदका उतार दूं न रहे खलिश 
बिछड़ने का डंक डसा था जिसने 
वो कोई और नहीं वो तू ही है 



21 टिप्‍पणियां:

  1. bahut badhiyaa anaji

    तू है वक़्त गुज़रा हुआ
    मुरझाया फूल किताबों में रखा
    तुझे न याद करूँ एक पल से ज्यादा
    कि दिल में तू नहीं अब कोई और है
    kismat teree kharaab hai
    ab koi aur mere saath hai

    जवाब देंहटाएं
  2. kismat teree kharaab hai
    ab koi aur mere saath hai

    bahut khoob rajendra ji

    जवाब देंहटाएं
  3. तू है वक़्त गुज़रा हुआ
    मुरझाया फूल किताबों में रखा
    तुझे न याद करूँ एक पल से ज्यादा
    कि दिल में तू नहीं अब कोई और है... bhaut hi khubsurat.... rachna...

    जवाब देंहटाएं
  4. अब रात गुज़रती है जिनके अरमान लिए
    वो अरमान नहीं तुम ..कोई और है
    गजब का लिख हैं मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब. क्या शानदार रचना है. सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर रचना।
    गहरे अहसास।
    साथ में तस्‍वीर गजब की।

    जवाब देंहटाएं
  7. वक़्त गुजरा हुआ तू नहीं कोई और है ...
    बेहतरीन !

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह ...बहुत खूब शब्‍द दिये हैं आपने गुजरे हुए वक्‍त को ...

    कल 16/11/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है।

    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  9. इतनी तोहमतें पर इतनी ही यादें सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  10. ख़्वाबों में, नींदों में, ख्यालों में नहीं तुम
    राह पर, मोड़ पर , धडकन में नहीं तुम
    अब रात गुज़रती है जिनके अरमान लिए
    वो अरमान नहीं तुम ..कोई और है

    खूबसूरत सा एहसास जो है

    वो तुम नहीं.....!!

    जवाब देंहटाएं
  11. पहली दफा आपके ब्लॉग पर आया हूँ.
    आपकी खूबसूरत भावपूर्ण प्रस्तुति पढकर
    मन मग्न हो गया है.

    मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूब .. सहमत हूँ की सूखे फूलों को निकाल फैंकना चाहिए ..

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

widgets.amung.us

flagcounter

free counters

FEEDJIT Live Traffic Feed