फ़ॉलोअर

दिसंबर 13, 2010

एक सन्देश मोबाईल से............

ज़िंदा थे तो किसी ने पास भी नही बिठाया 
अब सब पास बैठे जा रहे थे 
पहले किसी ने रुमाल भी नही दिया 
अब कपडे ओढाये जा रहे थे 
सबको पता है अब उनके काम के नही हम 
फिर भी बेचारे दुनियादारी निभाये जा रहे थे 
ज़िंदा थे तो किसी ने कदर नही की 
अब मुझमे घी डाले जा रहे थे 
ज़िंदगी में एक कदम साथ नही चला कोई 
अब फूलो से सजा के कंधे पर ले जा रहे थे 
अब पता चला मौत कितनी बेहतर है ज़िंदगी से 
हम तो यूं ही जिए जा रहे थे 


-----------------अज्ञात 

7 टिप्‍पणियां:

  1. @ अना जी क्या खूब कहा.... ये दुनिया है ही ऐसी........
    .
    मेरे ब्लॉग सृजन_ शिखर पर " हम सबके नाम एक शहीद की कविता "

    जवाब देंहटाएं
  2. mujhe bhi sms ke roop me mili thi ye rachna.. great one.. and so true.. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. अब पता चला मौत कितनी बेहतर है ज़िंदगी से
    हम तो यूं ही जिए जा रहे थे
    bahoot khoob.

    जवाब देंहटाएं
  4. मर्म को बेधने वाली रचना।
    रचनाकार को प्रणाम।
    -डॉ० डंडा लखनवी
    =======================
    मुनाफ़ा
    ============
    नए दौर में ये इजाफा हुआ है।
    जो बोरा था वो अब लिफाफा हुआ है॥
    जिन्हें लत पड़ी थूकने - चाटने की-
    वो कहते हैं इससे मुनाफा हुआ है॥
    -डॉ० डंडा लखनवी

    जवाब देंहटाएं
  5. एक कटु सत्य.
    इंसान की अमूमन मरने के बाद ज्यादा कद्र होती है

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

widgets.amung.us

flagcounter

free counters

FEEDJIT Live Traffic Feed