जिस्मों से परे दो रूहों को- मिलाता है इश्क़ जीते है साथ और जीने की ख़ुशी - दिलाता है इश्क़ प्रेम दरिया में डूबकर भी प्यासा रह जाता है इश्क़ समंदर सी गहराई औ नदी सा- मीठा पानी है इश्क़ बादल गरजे तो बूँद बन जिस्म भिगोती है इश्क़ प्रेम-ज्वार परवान तो चढ़े पर भाटा न आने दे इश्क़ अनहद-नाद-साज़ प्रेम-गह्वर से प्रतिध्वनित है इश्क़ मंदिरों में घंटी सी बजे और मस्जिदों में अजान है इश्क़ इश्क़ इंसान से हो या वतन से मिटने को तैयार रहता है इश्क़ ख़ुश्बुओं से ग़र पहचान होती गुलाब की शोख रवानी है इश्क़ ख्यालों में सवालों में.....जवाब ढूंढ लाती है इश्क़ आसमान रंग बदले चाहे पड़ता नहीं फीका रंग-ए-इश्क़ सिमट जायेगी ये दुनिया गर मिट जाए नामों निशां-ए-इश्क़ बीज जो पनपते ही रंग दे दुनिया वो खूबसूरत तस्वीर है इश्क़ |
---|
फ़ॉलोअर
जून 06, 2014
इशकनामा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
हमने रखे हैं नक्शे पा आसमां के ज़मीं पर अब ज़मीं को आसमां बनने में देर न लगेगी टांग आयी हूँ सारे ग़म दरो दीवार के खूंटी पर अब वफ़ाओं...
-
तूने दिखाया था जहां ए हुस्न मगर मेरे जहाँ ए हक़ीक़त में हुस्न ये बिखर गया चलना पड़ा मुझे इस कदर यहाँ वहाँ गिनने वालों से पाँव का छाला न गिना गय...
-
तू है वक़्त गुज़रा हुआ मुरझाया फूल किताबों में रखा तुझे न याद करूँ एक पल से ज्यादा कि दिल में तू नहीं अब कोई और है तुम से खिला क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें