फ़ॉलोअर
अगस्त 09, 2010
जो आनंद है ............
जो आनंद है फूल गंध में
जो आनंद है पंछी धुन में
जो आनंद है अरुण आलोक में
जो आनंद है शिशु के प्राण में
जिस आनंद से वातास बहे
जिस आनंद में सागर बहे
जो आनंद है धूल कण में
जो आनंद है तृण दल में
जिस आनंद से आकाश है भरा
जिस आनंद से भरा है तारा
जो आनंद है सभी सुख में
जो आनंद है बहते रक्त-कण में
वो आनंद मधुर होकर
तुम्हारे प्राणों पर पड़े झरकर
वो आनंद प्रकाश की तरह
रह जाए तुम्हारे जीवन में भरकर
कवि श्री सुकुमार राय के कविता से अनुदित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
हमने रखे हैं नक्शे पा आसमां के ज़मीं पर अब ज़मीं को आसमां बनने में देर न लगेगी टांग आयी हूँ सारे ग़म दरो दीवार के खूंटी पर अब वफ़ाओं...
-
तूने दिखाया था जहां ए हुस्न मगर मेरे जहाँ ए हक़ीक़त में हुस्न ये बिखर गया चलना पड़ा मुझे इस कदर यहाँ वहाँ गिनने वालों से पाँव का छाला न गिना गय...
-
कदम से कदम मिलाकर देख लिया आसान नहीं है तेरे साथ चलना तुझे अपनी तलाश है मुझे अपनी मुश्किल है दो मुख़्तलिफ़ का साथ रहना यूँ तो तू दरिया और ...
बहुत सुंदर...!!
जवाब देंहटाएं