नवंबर 27, 2012

नाराज़ आँखे


नाराज़ आँखे बोलती रही रातभर 
पर आंच न आया तुम पर -
रहे बेखबर !

सूखे पत्ते सी फडफडाती रही यूं ही 
और गीली आँखों ने चाँद -
सुखाया रातभर !

बुझी हुई आँखों से ज़िन्दगी को देखा इस कदर 
चलती हुई ज़िन्दगी को -
पकडती रही बस  रातभर !

काँटों से ख़्वाबों ने आँखों को खूब चुभोया है 
आंसुओं ने सहलाया है पर  -
उनींदे आँखों को रातभर !

शायद ज़िन्दगी की यही चाल है ---पता नहीं 
आंसूं और ख्वाब ने हंगामा -
मचाया है रातभर !

10 टिप्‍पणियां:

  1. शायद ज़िन्दगी की यही चाल है ---पता नहीं
    आंसूं और ख्वाब ने हंगामा -
    मचाया है रातभर,,,

    बेहतरीन प्रस्तुति ,,,,

    resent post काव्यान्जलि ...: तड़प,,,

    जवाब देंहटाएं
  2. सूखे पत्ते सी फडफडाती रही यूं ही
    और गीली आँखों ने चाँद -
    सुखाया रातभर !

    उफ़ मोहब्बत ने क्या क्या रंग दिखाया ज़िन्दगी भर

    जवाब देंहटाएं
  3. भावों का सुंदर चित्र.....बधाई

    जवाब देंहटाएं